Vivo V30 Pro 5G Specification: आ रहा है Vivo का 50MP सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफ़ोन

Vivo V30 Pro 5G :- आज हम लोग बात करने वाले हैं वीवो के सी लाइन अप सीरीज में आने वाले एक और बहुत ही कमल कैन बजट 5G स्मार्टफोन के बारे में जिसका नाम है वीवो v30 प्रो 5G है।

Specification and Features 

इस स्मार्टफोन के सभी कंफर्म डिटेल्स के बारे में बात करेंगे इसके अंदर हमें क्या कुछ कमल की स्पेक्स एंड फीचर्स देखने को मिलेंगे साथ ही में ये वाला स्मार्टफोन इंडिया के अंदर कब तक और कितने प्राइस के साथ देखने को मिलेगा, अगर आप इस स्मार्टफोन के लेटेस्ट सभी चीजों के बारे में जानना चाहती हो तो बने रहना।

सबसे पहले बात करते हैं इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले से बडी डिस्प्ले होने की वजह से स्मार्टफोन से आपको एक्सपीरियंस काफी ज्यादा नेक्स्ट लेवल का देखने को मिलने वाला है, बाकी कमल की बात यह है की इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले के अंदर आपको 144 कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टर का प्रोटेक्शन प्लस का सपोर्ट साथी में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिलेगा तो अगर डिस्प्ले वाइस देखा जाए तो ये स्मार्टफोन काफी ज्यादा कमल का रहने वाला है

अब बात करते हैं इस स्मार्टफोन के हाईलाइट और सेलिंग पॉइंट के बारे में जो की दोस्तों इस स्मार्टफोन का कैमरा एंड एक्सेस स्मार्टफोन के लिए साइड में हमें क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जहां पर इस स्मार्टफोन का प्राइमरी हमें 50 मेगापिक्सल के साथ देखने को मिलेगा।

Camera

इसके साथ जिसकी मदद से आप बहुत ही कमल के स्मूदनेस वाली वीडियोस को कैप्चर कर पाओगे यहां पर स्टेबलाइजेशन आपको काफी ज्यादा नेक्स्ट लेवल का देखने को मिलेगा इसी के साथ रियर साइड में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर एंड फाइव प्लस फाइव मेगापिक्सल के दो सेंसर और देखने को मिलेंगे तो फ्रंट साइड में 64 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।

स्मार्टफोन के कैमरे के अंदर आपको जो क्वालिटी देखने को मिलेगा वो काफी ज्यादा सुपर रहने वाला है एंड अगर आपको बजट के अंदर एक ऐसा स्मार्टफोन चाहिए जिसका कैमरा काफी ज्यादा तगड़ा हो बिल्कुल नेक्स्ट लेवल के फोटोस एंड वीडियोस को कैप्चर करता हो तो आप इस स्मार्टफोन का वेट कर सकते हो बिकॉज इसके अंदर कैमरा आपको काफी ज्यादा लाजवाब देखने को मिलेगा

जैसा की आपको पता है की वीवो ब्रांड के स्मार्टफोन को कैमरेज के लिए जाना जाता है, इन की कैमरी का जो भी क्वालिटी होता है वो हमें काफी ज्यादा शानदार देखने को मिलता है

Processor 

अब बात करते हैं इस स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस के बारे में दोस्तों बात करें तो अपकमिंग वीवो v30 प्रो 5G स्मार्टफोन के अंदर हमें MediaTek Dimensity 9000 का चिपसेट देखने को मिलेगाऔर इसकी मदद से आप इसके अंदर गेमिंग भी बहुत ही कमल के लेवल का कर पाओगे बिकॉज ये वाला चिपसेट बहुत ही ज्यादा पावरफुल चिपसेट है इसके अंदर आप फ्री फायर पब जैसी गेम्स को बहुत ही इजी तरीके से रन कर पाओगे।

Battery and Charger 

बैटरी एंड चार्जिंग परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हैं इसके अंदर आपको 5000mAh का बड़ा सा बैटरी देखने को मिलता है इसके अंदर आपको 65 वॉट का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा, यह चार्जिंग के लिए टाइप सी का कोड एंड 3.5 mm का ऑडियो जैक भी इसके अलावा सभी इंपॉर्टेंट सेंस सर्च स्पीकर्स भी देखने को मिलेंगे

हम लोग बात करते हैं जो बेस variant होगा जिसके अंदर हमें 8GB का राम एंड 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा इसका प्राइस में इंडिया के अंदर अंडर 25000 के साथ देखने को मिलेगा। अगर रिलीज डेट के बारे में बात करें सो ब्रांड की तरफ से अभी ऑफीशियली स्मार्टफोन के इंडिया रिलीज डेट को लेकर कुछ भी ऑफीशियली अनाउंसमेंट नहीं है ।

General Details
Brand Vivo
Model V30 Lite 5G
Release date 29th December 2023
Launched in India No
Form factor Touchscreen
Dimensions (mm) 162.35 x 74.85 x 7.69
Weight (g) 190.00
IP rating IP54
Battery capacity (mAh) 4800
Fast charging 44W Flash Charge
Colours Forest Black, Rose Gold
Display Details
Refresh Rate 120 Hz
Resolution Standard FHD+
Screen size (inches) 6.67
Touchscreen Yes
Resolution 2400×1080 pixels
Pixels per inch (PPI) 394
Hardware Details
Processor Octa-core
Processor make Qualcomm Snapdragon 695
RAM 12GB
Internal storage 256GB
Camera Details
Rear camera 64-megapixel + 8-megapixel + 2-megapixel
No. of Rear Cameras 3
Front camera 50-megapixel
No. of Front Cameras 1
Software Details
Operating system Android 13
Skin FuntouchOS 13
Connectivity Details
Wi-Fi Yes
GPS Yes
Bluetooth Yes
NFC Yes
USB Type-C Yes
Sensors Details
In-Display Fingerprint Sensor Yes