Realme 11x 5G Latest Unboxing & Review: जानिए कैसा होगा इसका Camera और फीचर्स 

दोस्तों आज की इस Article में मैं लेके आया हूं realme स्मार्टफोन जिसका नाम है realme 11 तो आज हम करेंगे इसका रिव्यू नजर डालेंगे बेसिक फीचर्स लुक डिजाइंस कैमरा पर आइये देखते हैं

यह स्मार्टफोन मे इस फोन को सेफ्टी देने के लिए एक फ्लेक्सिबल ट्रांसपेरेंट सिलिकॉन का काफी सॉफ्ट कवर मिल जाता है थोड़ा सा ब्लैकिश टाइप का कवर है, इस फोन के साथ मिलता है आपको एक बड़े साइज का का हैवी चार्जर अडॉप्टर जो है 33 वाट का सुपर बक आधे घंटे में मोबाइल को 50 पर्सेन्ट चार्ज कर लेता है,  इसक स्मार्टफोन का फ्रंट लुक पंच होल डिस्प्ले मिलती है हमें इसमें और प्री अप्लाइड स्क्रैच गार्ड इन हैन फी स्मार्टफोन हाथ में कंफर्टेबल और काफी स्लिम फील होता है।

बैक पैनल आपको बिल्कुल फ्लैट मिलेगा प्लास्टिक बॉडी है और बैक साइड में नीचे realme 11 की ब्रांडिंग है और उपर मे 2 कैमरा module 64 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा विद एलईडी फ्लैशलाइट फ्रंट में जो पंच होल है इसके अंदर आपको मिलेगा 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है, फोन का लुक ऑसम लगता है

Realme 11x 5G Specifications

चलिए दोस्तों यहां पर सारे टर्म एंड कंडीशन को हम फटाफट से फॉलो करके फोन को बूट कर लेते हैं और मोबाइल के जो कॉर्नर हैं चारों तरफ से आपको राउंडेड दिख रहे होंगे और ये जो साइड पैनल है आपको बिल्कुल मिलेंगे फ्लैट जहां राइट साइड में है पावर ऑन की जस्ट ऊपर वॉल्यूम रॉकर्स फिंगरप्रिंट सेंसर भी पावर ऑन की पर अटैच है और यहां ऊपर की साइड सेकेंडरी माइक नॉइस कैंसलेशन के लिए दिया गया है लेफ्ट साइड में आपको दिखेगी सिम ट्रे, दोस्तों यहां पर आपको ट्रिपल कार्ड स्लॉट मिल जाते हैं दो सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड तीनों एक साथ इस फोन पर आप लगा सकते हैं।

Display

इस का टच बहुत ही स्मूथ लग रहा है दोस्तों 120 हर्ज का रिफ्रेश रेट फोन में आपको मिल जाता है जिस वजह से आपको इसका टच बहुत ही स्मूथ मिल जाता है 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी पैनल के साथ आता है ये स्मार्टफोन जिसका एस्पेक्ट रेशो 20:9 स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 * 2400 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 392 पीपीआई की आपको इसमें मिलती है और जो स्क्रीन टू बॉडी रेशो है वह 91.4 का दिया गया है, 165.5 ममी इसकी हाइट है 76 ममी की विड्थ 7 है, 8 एए की थिकनेस 190 ग्रा का है ये स्मार्टफोन

Battery

इसके अंदर 5000 mAh की बैटरी लगी है दो कलर वेरिएंट में मिलता है आपको यह स्मार्टफोन पर्पल डाउन कलर और मिडनाइट ब्लैक कलर जो भी कलर वेरिएंट आपको पसंद आए आप परचेज कर सकते हैं।

Features 

चलिए दोस्तों इसकी जो सेटिंग है इस के ऑप्शन देखते हैं, तो सेटिंग का इंटरफेस जो है वो सभी realme x कोर प्रोसेसर और मीटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस का चिपसेट आपको मिलता है ये चिपसेट बेस्ड है 6mm के फैब्रिकेशन पर m g57 के ग्राफिक आपको मिलते हैं हमारे पास है यह 6gb वेरिएंट और आप रेम पर क्लिक करोगे तो रेम एक्सपेंशन की सहायता से रेम को दुगना भी किया जा सकता है तो यह जो 6gb 128gb वैरिंट है

Camera 

यह स्मार्टफोन एक छोटी सी नजर कैमरा प भी डालते हैं तो यहां हम कैमरा ओपन करते टाइम जो भी परमिशन मांगे अलाव और एक्सेप्ट कर दीजिए, जो कैमरा है वो मुझे पर्सनली काफी बढ़िया लगा कलर काफी नेचुरल आ जाते हैं इससे इसके कैमरा से 20x का जूम सपोर्ट भी मिलता है हालांकि 20x में तो कोई फोटो कैप्चर नहीं करेगा लेकिन फिर भी मिल रहा है 20x का जूम 10x पर देखें तो ठीक-ठाक 10x पर भी क्वालिटी आपको देखने को मिल जाती है,

इसके अलावा आपको यहां पर स्ट्रीट नाइट मोड पोर्टेड मोड 64 मेगापिक्सल अलग से इनेबल कर सकते हैं मोड सेटिंग में प्रो मोड पमा मोड फिल्म मोड स्लो मोशन टाइम लैप्स ड्यूल व्यू वीडियो मोड जिसमें आगे और पीछे कैमरा एक साथ ओपन हो जाते हैं टेक्स्ट स्कैनर और टिल्ट शिफ्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं वहीं पर जो फ्रंट कैमरा है ओनली 8 मेगापिक्सल का मिलता है बाकी नॉर्मल मोड में कैमरा क्लेरिटी यहां ठीक-ठाक ही मिल जाती है ज्यादा कोई खास नहीं है।

Feature Specification
Display 6.4 inches, Super AMOLED
Resolution 1080 x 2400 pixels
Processor Qualcomm Snapdragon 870
RAM 6GB / 8GB
Storage 128GB
Rear Camera Triple – 64MP, 8MP, 2MP
Front Camera 16MP
Battery 4500mAh
Operating System Android 11, Realme UI 2.0
5G Support Yes
Dimensions 158.5 x 73.3 x 8.4 mm
Weight 179 grams