Samsung Galaxy M15 smartphone जल्द ही लॉन्च किया जायेगा, जानते है इस के बारे मे

Samsung Galaxy M15 Specification- इस स्मार्टफोन को भारत मे जल्द लॉन्च किया जायेगा। अगर बात करे इस के रैम की तो इसमे 6GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, यह फ़ोन Android 14 के साथ आएगा, दोस्तों इस स्मार्टफोन के Battery बैकअप की बात करे तो इसमें 6000 mAH की दमदार बैटरी मिलने की उम्मीद की जा सकती है , आइये देखते है इस फ़ोन के अन्य फीचर्स के बारे मे।

Samsung Galaxy M15 Display- 

इस फ़ोन में फोन के डिस्प्ले की बात करे तो Galaxy M15 5G मे 6.67 inch Color PLS LCD और 120Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले देखने को मिलती है ये अधिकतम 900 निट्स का पीक ब्राइटनेस के साथ आती है, जिसमे 1080 x 2408px का रेजोल्यूशन और 396ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिल जाता है, यह फ़ोन बेज़ेल लेस पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा

इस स्मार्टफोन में Samsung Exynos चिपसेट दिया गया है यह स्मार्टफोन Android v14 पर चलता है, जिससे फ़ोन का गेमिंग, मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस स्मूथ हो जाता है.

Samsung Galaxy M15 Camera- 

इस फ़ोन में 1080p @ 30 fps तक फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप आता है इसके बैक रेयर में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड कैमरा 13 मेगापिक्सल और थर्ड कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, इसमें HDR, कंटीन्यूअस शूटिंग और डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश जैसे नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

Samsung Galaxy M15 Battery & Charger

इस स्मार्टफोन बैटरी के मामले में बहुत ही अच्छा है इस फोन में 6000 mAH की लिथियम पोलिमर का बैटरी मिलती है, इसमे एक USB Type-C मॉडल, ये फोन 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है कीमत की बात करें तो इसमें 6Gb Ram 128gb मॉडल की कीमत लगभग ₹16-19 हजार रुपए के आसपास है। यह फोन ब्लू, ब्लैक और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है

Samsung Galaxy M15 Launch Date

Galaxy M15 के लाँचिंग के बारे मे कम्पनी द्वारा इसके बारे में कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है, की यह फ़ोन अप्रैल 2024 तक भारत में इस स्मार्टफोन लॉन्च होगा.

Samsung Galaxy M15 Specification
Feature Specification
Display 6.67 inch Color PLS LCD 1080 x 2408 pixels, 120Hz
Processor Samsung Exynos
RAM 6Gb Ram
Storage 128GB
Rear Camera Triple camera setup:
– Main: 50MP,
– Ultra-wide: 13MP
– Macro: 2MP
Front Camera 16MP,
Battery 6000mAh, fast Charge 25W
Operating System Android 14
Connectivity 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth XX, USB-C
USB Type-C
Weight XXXg
Other Features In-display fingerprint sensor, NFC, Stereo speakers